Government Degree College Talwari
Affiliation (Sri Dev Suman Uttarakhand University)
आई है हिमवन्त षिखर से।
सरस ज्ञान की सुर लहरी।
पर्वत-पर्वत घाटी-घाटी
ज्ञान पिपासू हैं आये
जैसे बढ़ती बनती जाती
पिण्डर नद की नव लहरी। आयी है
देवदारू के इन्ही द्रुमों से
बांज वनों की इसी छवि से
नये कलेवर लेकर ये
ज्ञान-अर्चना की देहरी। आयी है
नन्दा भी घूंघट पट से
पुलकित होकर देख रही
गिरिजा के आॅगन में गॅूजी
मधुर षारदा स्वर लहरी। आयी है
नन्दा भी घूंघट पट से
पुलकित होकर देख रही
गिरिजा के आॅगन में गॅूजी
मधुर षारदा स्वर लहरी। आयी है
वह अजस्त्र ऊर्जा का सागर
वह अथाह अणुओं का त्रिषूल
प्रतिदिन प्रातः काल त्रिषूल
सूर्य रष्मियों से कहती
आयी है हिमवन्त षिखर से
सरस ज्ञान की सुर लहरी। आयी है